Motivational Quotes in Hindi – लगातार आ रही असफलताओसे आप परेशांन है क्या? अगर आप भी मोटिवेशन कोट्स को पढ़ना चाहते है, तो हमने यहापर लगभग 100 से ज्यादा Motivational Quotes in Hindi उपलब्ध कराये है. जरुर पढ़े.
Motivational Hindi Suvichar – इस पोस्ट में हम आपके लिए बेहतरीन और प्रेरणादायक हिंदी सुविचार लेकर आए है, जिसकी वजह से आपका खुद पर का विश्वास दोगुना हो जायेगा. अगर आप भी Motivational Suvichar पढ़ना पसंद करते है, तो इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़े.
Life Changing Motivational Quotes
ऐसे ही गुजार ली जिंदगी मैंने
कभी खुदा की रजा समझकर
कभी अपने गुनाहों की सजा समझकर..!!
खूबसूरत इंसान का चरित्र होना चाहिए
क्योंकि प्रेम व्यक्ति से नहीं व्यक्तित्व से होता है!
आपके द्वारा किया जाने वाला व्यवहार
आपको दिए गए संस्कारों को प्रदर्शित करता है..!!
रिश्तो की डोर उनसे जोड़िए जो समय आने पर
सहयोग और प्यार दिखाएं ना कि
उनसे जो औकात दिखाएं..!!
किसी को अवगुण बताने से पहले
अपने अंदर जरूर झांक लीजिये,
आप जिस अवगुण को बताने जा रहे है,
कहि वो आपमें तो नहीं है।
“कोशिश करना न छोड़े,
गुच्छे की आखिरी चाबी भी
ताला खोल सकती हैं.”
“जिस समय हम किसी का अपमान कर रहे होते है,
उस समय हम अपना सम्मान खो रहे होते है,
इसलिए किसी का अपमान करने से बचे।”
“काम इतनी शांति से करो कि
सफलता शोर मचा दे.”
सूरत कितनी भी अच्छी क्यों न हो,
अगर सीरत ही ख़राब हो तो
चार दिन बाद सूरत भी ख़राब लगने लगती है
और सूरत कितनी भी ख़राब हो,
अगर सीरत अच्छी है तो चार दिन बाद
वही सूरत दुनिया का
सबसे खूबसूरत चेहरा बन जाता है,
इसीलिए सूरत नहीं सीरत सवारे।
जिंदगी अगर अपने हिसाब से जीनी हैं
तो कभी किसी के फैन मत बनो.
कौन कहता है कि सफलता
हाथो की लकीरो में होता है,
सफल तो वे भी होते है,
जिनके पास हाथ नहीं होता।
तब तक पैसे कमाओ
जब तक तुम्हारा बैंक बैलेंस
तुम्हारे फोन नंबर की तरह न दिखने लगें.
हमे सच्ची ख़ुशी तब नहीं मिलती,
जब हम खुश होते है,
बल्कि सच्ची ख़ुशी तब मिलती है,
जब हमारी वजह से कोई खुश होता है,
इसलिए जब भी मौका मिले,
किसी होठो की मुस्कुराहट बनने की कोशिश करे।
सिखा देती है गरीबी तजुर्बे
दुनियादारी के
फुटपाथ पर रहने वालों का
कोई स्कूल नहीं होता..!!
बढ़ते चले अंधेरों में ज्यादा दम नहीं होता
निगाहों का उजाला भी दीयों से कम नहीं होता!
विफलता के बारे में चिंता मत करो,
आपको बस एक बार ही सही होना हैं.
जिंदगी एक शिक्षक की तरह होती है जो
समय समय पर सबकी परीक्षा लेती है।
आपके द्वारा किया गया व्यवहार
आपके संस्कारों के परामर्श को दर्शाता है..!!
आपका खुश रहना ही
आपका बुरा चाहने वालो के लिए
सबसे बडी सजा हैं.
प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी
कमाओ…कमाते रहो और तब तक कमाओ,
जब तक महंगी चीज सस्ती न लगने लगे.
जिंदगी साइकिल चलाने के जैसा है
बैलेंस बनाए रखने के लिए
आपको चलते रहना होता है।
पैसे आज है कल नहीं
पैसे से कोई अमीर नहीं होता
अगर सेहत पूरी तरह से स्वस्थ है
तो इससे बड़ा कोई धन नहीं होता!
संबंध कभी भी सबसे जीतकर नहीं निभाए जा सकते,
संबंधों की खुशहाली के लिए झूकना होता है,
सहना होता है,
दूसरों को जीताना होता और स्वयं हारना होता है।
सच्चे सम्बन्ध ही वास्तविक पूँजी है।
जब लोग आपको “COPY” करने लगें
तो समझ लेना जिंदगी में “SUCCESS” हो रहे हों.
अच्छे काम करते रहिये
चाहे लोग तारीफ करें या न करें
आधी से ज्यादा दुनिया सोती रहती है
‘सूरज’ फिर भी उगता हैं.”
अगर कुछ बड़ा करने में अभी असमर्थ है तो शुरुआत छोटे से ही करे।
अगर आपकी मेहनत और लगन सच्ची है
तो आपको सफल होने से कोई रोक नहीं सकता।
कोई काम छोटा नहीं होता,
यदि ऐसा नहीं होता तो कोई कबाड़ी करोड़पति नहीं होता।
वृक्ष कभी इस बात से व्यथित नहीं होता
कि उसने कितने पुष्प खो दिए,
वह सदैव नए फूलो के सृजन में लगा रहता है।
इसलिए जीवन में कितना कुछ खो गया,
इन सब को भूल कर,
क्या नया कर सकते है,
इसी में जीवन की सार्थकता है।
कभी टूटते हैं तो कभी बिखरते हैं
विपत्तियों से ही इंसान ज्यादा निखरते हैं..!!
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग आपके बारे में क्या सोचते है,
फर्क बस इस बात से पड़ता है कि आप अपने बारे में क्या सोचते हैं
और खुद को क्या बनाने की क्षमता रखते है।
कुछ चीजों को हमे वक्त पर छोड़ देना चाहिए,
यदि वह हमारे सामर्थ्य के बाहर है।
उसे बार बार सोचकर खुद को दुख ही मिलता है।
जो इंसान आपको अपनी हर बात बताता है
तो समझ लेना कि वो इंसान आप पर
खुद से भी ज्यादा विश्वास करता है।
ऐसे इंसान के विश्वास को कभी टूटने मत देना।
जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते,
वो चीजों को अलग तरह से करते हैं.
दूसरों को सुनाने के लिऐ अपनी आवाज ऊँची मत करिऐ,
बल्कि अपना व्यक्तित्व इतना ऊँचा बनाऐं कि
आपको सुनने की लोग मिन्नत करें.
इंतजार करना बंद करो,
क्योकिं सही समय कभी नही आता.
बहुत ज्यादा सोचने से हमारा काम बिगड़ सकता है
और काम जितना मुश्किल नहीं है,
उससे कही ज्यादा मुश्किल हो जाता है,
इसलिए अपना समय ज्यादा सोचने मे व्यर्थ न करे,
बल्कि निश्चिंत होकर काम को करे,
आप सफल जरूर होंगे।
जो चीज हमे वक्त पे मिलना है,
अगर हम उसे,
उसके वक्त से पहले पाने की कोशिश करेंगे,
तो हमे दुःख और परेशानी के शिवाय कुछ नहीं मिलता है।
जिस दिन आपके Sign – Autograph में बदल जाएंगे,
उस दिन आप बड़े आदमी बन जाओगें.
जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि
उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की.
ग़म भुलाकर खुशियाँ बाटने की कला
तो एक छोटा सा दीया सीखा जाता है,
जो अपने तले में अँधेरे का सागर भरकर भी
दूसरों को प्रकाश बाँटता है।
खुशिओ को बाहर ढूँढना बंद करो,
क्यूकि खुशियाँ भी आपके अंदर है
और उस तक पहुँचने का रास्ता भी।
यह आपके संन्तुष्टता पर निर्भर करता है,
यदि आप संतुष्ट है तो आप खुश है,
वरना आप तमाम दौलत हासिल कर ले,
आप ‘संतुष्ट’ नहीं है,
तो आप ‘खुश’ कभी भी नहीं हो सकते।।
अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो
तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती हैं.
Motivational Quotes in Hindi
जीवन में सभी किसी न किसी पर भरोसा कर के जीते है,
हमेशा कोशिश यही करे कि जो लोग आप पर विश्वास करते है,
उनका विश्वास कभी न टूटे।
यदि लोग आपके लक्ष्य पर हंस नहीं रहे हैं,
तो समझो आपका लक्ष्य बहुत छोटा हैं.
जितना बड़ा संघर्ष होगा,
जित उतनी ही शानदार होगी ||
समस्याओं से निराश नही होना चाहिए,
डटकर उसका सामना करना चाहिए
क्यूकि श्रीकृष्ण ने भगवदगीता में कहा है,
जिस समय कोई समस्या जन्म लेती है,
उसके साथ ही उसका समाधान भी जन्म लेता है।
जिंदगी में कुछ दोस्ती
नादानो से भी जरूर रखना
क्योंकि जरूरत पड़ने पर समझदार
लोग अक्सर व्यस्त रहते हैं!
यदि आप जीवन में सम्मान पाना चाहते है तो
सबसे पहले दुसरो का सम्मान करे।
किसी के लिए किया गया आपका व्यवहार ही,
आपके लिए उसका व्यवहार Decide करता है।
सलाह के सौ शब्दों से ज्यादा
अनुभव की एक ठोकर
इंसान को बहुत मजबूत बनाती है।
कोई भी महान व्यक्ति
अवसरों की कमी के बारे में शिकायत नहीं करता.
महानता कभी ना गिरने में नहीं है,
बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है.
जिस चीज में आपका Interest हैं
उसे करने का कोई टाईम फिक्स नही होता.
चाहे रात के 1 ही क्यों न बजे हो.
हुनर तो सब में होता हैं फर्क बस इतना होता हैं
किसी का छिप जाता हैं तो किसी का छप जाता हैं.
नहाने धोने से हरि मिले तो नहाऊ मैं सौ बार
हरि तो मिलेंगे सच्चे मन से
इसलिए प्यारे मन का मैल उतार..!!
परिस्थितियां कितनी भी विपरीत क्यूँ न हो,
कभी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए
क्यूकि रात कितनी भी काली क्यू न हो,
सूरज की रौशनी उसे ख़त्म करके
नई सुबह का आगाज कर ही देती है।
बहुत ज्यादा खुश होने पर भी
अपने पैर हमेशा जमीन पर ही रखे,
क्यूकि खुशियां ख़त्म होने पर
जब पुनः आपके पैर जमीं पर पड़ेंगे
तो यह आपको बहुत तकलीफ देगी।
अहंकारी की बातो को कभी दिल से न ले,
अहंकार उसी को होता है,
जिसे बिना संघर्ष सब प्राप्त होता है,
जो अपनी मेहनत से लक्ष्य को हासिल करता है,
वही दुसरो की मेहनत का कद्र करना जानता है।
विश्वास एक छोटा सा शब्द है,
पढ़ने में सिर्फ एक सेकेंड लगता है,
समझने में कई दिन लगते है
लेकिन साबित करने में पूरी जिंदगी लग जाती है
इसलिए जब आप पर कोई विश्वास करे,
आप उस विश्वास को टूटने कभी न दे।
पहचान से मिला काम थोडे बहुत समय के लिए रहता हैं
लेकिन काम से मिली पहचान उम्रभर रहती हैं.
प्रत्येक व्यक्ति एक अनमोल हीरा है
जरूरत है बस खुद को पहचानने की।
किसी को हमारी वजह से दुख ना हो यही धर्म है
और लोग हमारी वजह से हंसे यही कर्म है..!!
खाली समय हो तो कोई किताब पढ़ें।
पास में पैसे हों तो नई जगहों की यात्रा करें।
निराश हों तो अकेले न रहें।
अनुभव की बात है और बड़े काम की बात है।
जीवन का एक लक्ष्य अवश्य होना चाहिए,
क्यूकि बिना लक्ष्य का जीवन उसी प्रकार है,
जिस प्रकार बिना पतवार के नाव।
अपना व्यवहार हमेशा गणित के शून्य की तरह रखे,
जो स्वयं कोई कीमत नहीं रखता,
लेकिन दुसरो के साथ जुड़ने पर,
उसकी कीमत बढ़ा देता है।
किसी से ईर्ष्या नहीं करनी चाहिए,
क्यूकि ईर्ष्या सबसे पहले उसी के गुणों को नष्ट करती है,
जिसके मन में उत्पन्न होती है।
सहन शक्ति हो तो धरती माँ के जैसा,
जो चाहे सर पर कितना ही बोझ बढ़ जाए
सदा अपनी रफ़्तार से ही आगे बढ़ती है।
किसी भी व्यक्ति की सहनशीलता खींचे हुए
रबड़ के समान होती है एक सीमा की
हद तक खींचने के बाद टूटना तय है।
मेरी काबिलियत हर मुश्किल पर भारी है
क्योंकि जी तोड़ मेहनत मेरी वफादारी है ..!!
दुखो से घृणा ना करे,
जिंदगी में बुरे दिनों का आना भी जरुरी होता है,
क्योंकि तभी पता चलता है,
कौन हाथ पकड़ता है
और कौन हाथ छोड़ जाता है।
जिस तरह पेड़ों, पर नये पत्तो के आने से पहले पतझड़ आता है,
उसी तरह दुःख और तकलीफ भी अस्थायी होता है,
जो आपके जीवन में नयी खुशियों के आने का पैग़ाम लाता है।
सफल होने पर कभी अहंकार नहीं करना चाहिए,
और असफल होने पर कभी निराश नहीं होना चाहिए।
अगर आप इन दो बातो का ध्यान रखते है,
तो जीवन में सुख शांति हमेशा बनी रहेगी।
तो मित्रों, हे थे कुछ बेहतरीन प्रेरणादायक सुविचार , Motivational Quotes in Hindi. हमें उम्मीद है की ये सुविचार आपको काफी पसंद आयेंगे. आप यह सुविचार अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, एवं अपने चाहनेवालो को भेजकर उनका भी हौसला बढाने में उनकी सहायता कर सकते है.
अगर ऐसे ही Quotes आपके पास भी है तो आप निचे दिए गए Comment Box में निश्चित तौर पर लिखिए. हम जल्दी से जल्दी उनको इसी पेजपर अपडेट कर देंगे.
ऐसे ही जानकारी के लिए आप हमेशा हमारी www.HindiMarathi.com इस वेबसाइट को Visit करते रहिये.